नवीनतम

हैड़ाखाड़ रोड अभी नहीं खुलेगी, लोनिवि ने काम रोका

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हैड़ाखान जाने वाली सड़क चार दिन बाद भी नहीं खुल पाई है। अब इस सड़क का खुलना मुश्किल लग रहा है। शुक्रवार को भू-वैज्ञानिकों की टीम ने सर्वे के बाद मलबा हटाने का काम रुकवा दिया है। उनका कहना है कि मलबा हटाया तो कभी भी पूरा पहाड़ टूटकर नीचे आ सकता है। उधर लोनिवि ने सड़क का काम रोक दिया है। भू-वैज्ञानिकों की टीम की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही सड़क के बारे में निर्णय हो पाएगा।
बृहस्पतिवार को मलबा हटाने के दौरान पहाड़ी में कई दरारें देखी गईं थीं। इसके बाद लोनिवि ने भू-वैज्ञानिकों को बुलाया था। शुक्रवार को भू-वैज्ञानिकों की टीम ने निरीक्षण किया। उन्होंने लोनिवि को मलबा हटाने का काम तुरंत रोकने के निर्देश दिए। कहा कि मलबा हटाया गया तो पूरी पहाड़ी गिरकर नीचे आ सकती है। भू-वैज्ञानिकों की राय के बाद लोनिवि ने सड़क खोलने का काम रोक दिया है। अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया है कि पहाड़ी में दरारें आ गई हैं। भू-वैज्ञानिकों की राय पर सड़क खोलने का काम रोक दिया है। हो सकता है कि इस सड़क को ही बंद करना पड़े और दूसरी जगह से सड़क घुमाकर ले जायी जाए। कहा कि भू-वैज्ञानिकों की विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही सड़क के लिए रणनीति बनाई जाएगी।

Ad

विधायक कैड़ा ने सीएम के समक्ष रखी बात
विधायक राम सिंह कैड़ा ने हल्द्वानी में सीएम धामी से मुलाकात कर भीमताल क्षेत्र की समस्याएं रखीं। कहा कि भीमताल विधानसभा के अंतर्गत काठगोदाम से हैड़ाखान-खनस्यू, मोटर मार्ग की पहाड़ी बिना बारिश के बार-बार दरक रही है। मार्ग बंद होने से भीमताल और ओखलकांडा ब्लॉक के पांच दर्जन से अधिक ग्राम सभा के ग्रामीणों क़ो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सीएम से काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग क़ो सही कराने, स्यूड़ा से कौंता हरीशताल मोटर मार्ग पर डामरीकरण शुरू कराने, लुगड़ से खनस्यूं, छिड़ाखान से अधोड़ा मीडार, ल्वाड़डोबा से गौनियारो, भीड़ापानी से खुजेठी सहित अन्य मोटर मार्गों पर डामरीकरण करने की मांग की। कैड़ा ने बताया कि सीएम ने जल्द समस्या हल करने का आश्वासन दिया है।

Ad