हल्द्वानी : पुलिस ने तरुण रावत हत्याकांड का खुलासा किया, दंपति गिरफ्तार, अवैध संबंध के चलते बना शिकार…
हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 31 मई की रात पत्थरों से कुचलकर तरुण रावत की हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पूरे मामले में अवैध संबंध हत्या का कारण बना है। हत्या के मामले में पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि राजपुरा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 निवासी राधेश्याम रावत ने पुलिस में दी तहरीर में कहा कि 31 मई की रात को उसके बेटे तरुण रावत की पत्थरों से कुचल हत्या कर दी गई। तहरीर के जरिए पिता ने आरोप लगाया था कि तरुण रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी ने धोखाधड़ी से अपने घर बुलाया और जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गीता साहू और उसके पति अनिल साहू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच और आरोपियों से पूछताछ में मामला सामने आया है कि मृतक तरुण रावत का अभियुक्त अनिल साहू की पत्नी गीता साहू से प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध था। गीता साहू ने तरुण रावत को झांसा दिया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे विवाह कर लेगी, लेकिन उसकी मंशा स्पष्ट थी कि वह तरुण से मात्र अपनी आवश्यकता पूरी करने और रुपये ऐंठना चाहती थी। इसी कारण तरुण, गीता को रुपये भी देता था। लेकिन जब तरुण को इस बात का एहसास हुआ कि गीता साहू और उसका पति अनिल दोनों मिलकर उसका फायदा उठा रहे हैं तो उसने पैसा वापस देने के लिए दबाव बनाया। तब दोनों पति पत्नी ने तरुण को रास्त से हटाने की योजना बनाई।

जांच में सामने आया कि 31 मई की रात गीता ने अपने बच्चों को नानी के घर भेजकर तरुण को अपने घर रुपये ले जाने के लिए बुलाया। घर पर उसका पति अनिल साहू भी मौजूद था। तरुण ने गीता से रुपए मांगे तो गीता ने रात अधिक होने की बात कहकर घर पर सो जाने और सुबह रुपए देने की बात कही। तरुण, गीता की बातों पर विश्वास कर उसके घर पर ही सो गया। इस दौरान तरुण के गहरी नींद में सो जाने के बाद गीता के पति अनिल ने एक बड़े पत्थर से तरुण सिंह के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों पति पत्नी फरार हो गए। पूरे मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को हल्द्वानी आंवला गेट चौकी से पहले इन्द्रानगर के बीच गोला जंगल के अंदर से गिरफ्तार किया।
