उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

पुलिस महानिरीक्षक पी/एम एवं प्रवक्ता नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नामजद अभियुक्त अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पुलिस टीम को 50 हजार के ईनाम की घोषणा की है। आज 02 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 81 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आईजी नीलेश आनंद भरणे ने अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। आठ फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा के बाद से अब्दुल मलिक फरार चल रहा था।

मु0अ0सं0-21/24 में अभियुक्तगण-

1— अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी लाईन न०-08 आजादनगर, बनभूलपुरा (नामजद)

मु0अ0स0-22/24 में अभियुक्तगण

1— मौ० फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 35 वर्ष, निवासी लाईन न०-07, बिलाली मस्जिद के मास
2— सालिम पुत्र मौत इस्लाम निवासी नई बस्ती ठोकर गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।

पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शष उपद्रवियों में से आज 03 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 81 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० अनीस अहमद प्रभारी एस०ओ०जी० नैनीताल। उ०नि० गौरव जोशी कोतवाली लालकुआ। हे०कानि० ना०पु० ललित कुमार एस०ओ०जी०। चन्दन नेगी एस०ओ०जी० ।

पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 50,000/- पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायु परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा 5,000/- तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2,500 रूपये के नगद धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषण की गयी है।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक घटना के 16 दिन बाद ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश के लिए नेपाल समेत देश के कई शहरों में छापेमारी कर रही है, लेकिन अब्दुल मलिक अपनी पत्नी और बेटे समेत फरार है। यही नहीं उनका बेटा और एक वांटेट भी फरार चल रहा है, पुलिस ने इन तीनों को मोस्ट वांटेट बनभूलपुरा घोषित किया है। इस बीच सूचना आ रही है कि अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

अब्दुल मलिक के अधिवक्ता अजय कुमार बहुगुणा और शलभ पांडे ने बताया हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बैल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने अपील की थी कि अब्दुल मलिक घटना के दिन यहां नहीं थे। इसी याचिका के दौरान उन्होंने बताया कि अब्दुल मलिक का एक पता भी इसमें लिखा जो कि दिल्ली का था, बताया जा रहा है कि इसी एप्लीकेशन को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उसे पते पर पहुंची और यहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड लाया जा रहा है हालांकि पुलिस सूत्र अभी भी यह कंफर्म करने को तैयार नहीं की अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी हुई है।

गौर है कि बनफूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा में उपद्रवियों ने जमकर पथराव और आगजनी की। जिसमें 300 से अधिक लोग घायल हुए थे, जबकि आगजनी और हिंसा में 8 करोड़ से अधिक की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुई फायरिंग में पांच लोगों की जान भी गई है। हिंसा के अन्य आरोपियों की पुलिस धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। हिंसा का मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड अब्दुल मलिक और उसका बेटा मोईद फरार चल रहा है। जिसमें से अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की खबर आ रही है।
अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने अपील की थी कि अब्दुल मलिक घटना के दिन यहां नहीं थे। इसी याचिका के दौरान उन्होंने बताया कि अब्दुल मलिक का एक पता भी इसमें लिखा जो कि दिल्ली का था, बताया जा रहा है कि इसी एप्लीकेशन को देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस उसे पते पर पहुंची और यहां से अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उन्हें उत्तराखंड लाया जा रहा है हालांकि पुलिस सूत्र अभी भी यह कंफर्म करने को तैयार नहीं की अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी हुई है।