उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी हिंसा: बनभूलपुरा समेत सभी नजूल भूमि को स्टांप पर बेचने की होगी जांच, नगर निगम ने बनाई कमेटी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र में जितनी भी नजूल की जमीन स्टांप पर बिकी है या बिक रही है, उसकी जांच नगर निगम कराएगा। नगर आयुक्त ने इसके लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया है। कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। नजूल जमीन की खरीद-फरोख्त पर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में नजूल की जमीन 10 रुपये से 100 रुपये के स्टांप पर बेची गई है। अभी भी यह प्रक्रिया जारी है। निगम ऐसे कई स्टांप पूर्व में पकड़ चुका है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि नजूल की जमीन की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी जांच कर रही है, जल्द ही इसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

नजूल जमीन की जीओ टैगिंग भी शुरू
नगर निगम ने नजूल की जमीन की जीओ टैगिंग करना शुरू कर दिया है। पांच टीमेें अभी खाली पड़ी जमीन की जीओ टैगिंग कर रही हैं। फ्री होल्ड के लिए जो आवेदन आए हैं, उन जमीनों की भी जीओ टैगिंग कराई जा रही है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि इससे पता चल जाएगा कि नजूल की कितनी जमीन कहां-कहां पर खाली है।