हंस फाउंडेशन से किया दो बोलेरो व एक छोटा हाथी वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध
टनकपुर। चम्पावत जनपद के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के साथ ही रेड क्रास सोसाइटी ने हंस फाउंडेशन से विभागीय कार्यों के लिए एक-एक बोलेरो वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
इसी के साथ ही श्री नित्य आश्रम गोसेवा समिति कालाझाला के अध्यक्ष ने भी बीमार व घायल गौवंशों को उपचार हेतु लाने ले जाने के लिए एक छोटा हाथी वाहन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस संबंध के ज्ञापन क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी ने हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट को नैनीताल जाकर सौंपा। पदमेंद्र बिष्ट ने ने कहा जल्दी ही इन मांगों को पूरा किया जाएगा। बताया कि हंस फाउंडेशन ने चम्पावत जिले को एम्बुलेंस, डायलिसिस सेंटर, वाटर कूलर आदि पहले भी दिए हैं। ज्ञापन देने वालों में अनिल चौधरी पिंकी के साथ सोहन सिंह ब्यूटी, जोगेन्दर सिंह, नितेश भट्ट, सूरज बोहरा, मोहन सिंह ब्यूटी, नन्दू सक्सेना, आसिफ खान आदि मौजूद रहे।