चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए सीएम, कल लेंगे शपथ, दो डिप्टी सीएम बनाने की भी तैयारी


पंजाब में कांग्रेस ने आखिरकार नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया। चरणजीत चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे। चंडीगढ़ में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगा दी गई। मुख्यमंत्री पद के लिए चन्नी के नाम पर मोहर लग जाने के बाद वे कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के साथ राज्यपाल से मिलकर भी आ गए। वह सोमवार 20 सितंबर की सुबह 11 बजे शपथ लेंगे। इसके बाद दो डिप्टी सीएम बनाने की भी तैयारी है। कांग्रेस ने रविवार की शाम को कहा कि दलित चेहरा और निवर्तमान तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस के विधायक दल के नेता और सरकार के प्रमुख के रूप में चन्नी के नाम की पुष्टि कांग्रेस के राज्य प्रभारी हरीश रावत ने की। उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि चरणजीत सिंह चन्नी को चुना गया है. वे सर्वसम्मति से पंजाब के कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गए। चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला होने के बाद इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि वे पार्टी हाईकमान के फैसले को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी विधायकों का आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया। चन्नी मेरे भाई हैं। पंजाब में दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने भी इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पार्टी में राय बनी है कि दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे। कौन दो उप-मुख्यमंत्री होंगे, यह अभी तय नहीं किया गया। पहले सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शपथ लेंगे फिर कैबिनेट मंत्री तय होंगे। साथ ही हरीश रावत ने बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर सब सहमत हैं। चरणजीत सिंह चन्नी का नाम नवजोत सिंह सिद्धू की सहमति के साथ तय किया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं अमरिंदर सिंह से मिलने जाऊंगा , कैप्टन अमरिंदर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, उनको साथ लेकर चलेंगे। रावत ने साथ ही बताया कि सुखजिंदर रंधावा का नाम कहीं फाइनल नहीं था, मीडिया ने उनका नाम चलाया।

