उत्तराखण्डखेल

उत्तराखंड पहुंची हैट्रीक गर्ल का गाजे-बाजे से साथ हुआ स्वागत, विधायक ने अधिकारियों को लगाई फटकार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी इंडिन वुमेन हॉकी टीम की ‘हैट्रिक गर्ल’ वंदना कटारिया देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर वापस लौट आई हैं। उनकी वापसी पर जहां उनके प्रदेश में खुशी का माहौल है, वहीं उनके जिले में उनका भव्य स्वाग़त हुआ है। वंदना आज अपने गांव हरिद्वार के रोशनाबाद पहुंच गई हैं। उनके स्वागत के लिए प्रशासन की ओर से रोशनाबाद स्टेडियम में ही स्वागत कार्यक्रम रखा गया था। इसमें कई विधायक व अधिकारी मौजूद रहे। लेकिन इस दौरान जहां वंदना का स्वागत हो रहा था वहीं अव्यवस्था को देख विधायक का पारा चढ गया। ज्वालापुर के विधायक सुरेश राठौड़ वंदना के स्वागत के लिए पहुंचे। इस दौरान तैयारियों में कमी दिखाई दी। प्रशासन द्वारा की गई कार्यक्रम की अधूरी व्यवस्था से नाराज दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि हरिद्वार की जिस बेटी ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है, उसके स्वागत कार्यक्रम में भी प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई है। कार्यक्रम की व्यवस्था प्रशासन ने संभाली थी लेकिन वह इस कार्यक्रम में विफल दिखे। इससे पहले हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लोगों ने जमकर स्वागत किया। यहां पर काफी संख्या में लोग उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहे। इस दौरान विधायक देशराज कर्णवाल, ऋषिकेश अनीता मंमगाई, संयुक्त निदेशक खेल बीपी भट्ट और जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार सुनील डोभाल समेत काफी संख्या में लोग स्वागत करने के लिए मौजूद रहे। गाजे-बाजे से साथ वंदना का स्वागत किया गया। यहां से वंदना का काफिला हरिद्वार के लिए रवाना हो गया।

Ad