लोहाघाट में आवासीय भवन पर गिरा भारी भरकम पेड़, दहशत में आए लोग, हाईवे पर लगा जाम
चम्पावत। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे लोहाघाट में ब्लॉक कार्यालय के समीप हयात सिंह मेहरा के आवासीय भवन पर एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई। मकान की रेलिंग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। पेड़ गिरने से लोहाघाट पिथौरागढ़ हाईवे पर जाम लग लगगया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रातः करीब पांच बजे अचानक भारी-भरकम पेड़ गिर गया। जिससे बहुत जोर की आवाज हुई। दहशत में बाहर लोगों ने देखा तो हयात सिंह मेहरा के आवासीय मकान पर भारी-भरकम पेड़ गिरा हुआ था। पेड़ गिरने से हुई जोरदार गड़गड़ाहट से घर के अंदर सो रहे लोग घबरा गए। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को रास्ते से हटा कर लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राज मार्ग पर आवाजाही सुचारू की।