जनपद चम्पावत

धरोहर संस्था ने डिप्टेश्वर में रोपे औषधीय पौधे

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। धरोहर संस्था के तत्वावधान में डिप्टेश्वर मंदिर परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया गया। संस्था के एडवोकेट शंकर दत्त पाण्डेय और सतीश पांडेय की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में महंत ज्योतिगिरी महराज ने कहा कि औषधीय पौधों के रोपण से जहां पर्यावरण संरक्षण होगा वहीं ये वृक्ष रोग व्याधि को दूर कर स्वस्थ्य समाज और निरोगी काया के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। पौधारोपण में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, समाजसेवी राजेंद्र गहतोड़ी, ललित देउपा, देव सिंह खाती, दुर्गा सिंह तिवारी, शंकर खाती, पूरन चंद्र, मोहन खाती, चंदन बोहरा, मदन खाती, संजय पांडेय, मोहन पांडेय सहित तमाम लोग शामिल रहे।