जनपद चम्पावत

रौसाल के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, बीएडीपी के कार्यों में गडबडी का आरोप

ख़बर शेयर करें -

दिनेश चंद्र पांडेय, चम्पावत। सीमांत क्षेत्र विकास निधि के कामों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नेपाल सीमा से सटे रौसाल के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को उन्होंने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कार्यों की जांच किए जाने की पुरजोर मांग की और चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर वह जनआंदोलन करने को बाध्य होंगे। पंचायत प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह की अगुवाई में 60 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि सीमांत क्षेत्र विकास निधि के कार्यों में जबरदस्त गड़बड़ी चल रही है। योजनाओं को चयनित स्थान के बजाय दूसरे स्थानों में महज धन खपाने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। जिसकी जांच होनी चाहिए । इसके अलावा ग्रामीणों ने रौसांल क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने, किमतोली रौंसाल मोटर मार्ग का डामरीकरण करने, एससीपी व बीएडीपी के कार्यों की जांच और कायल ग्राम सभा को मोटर मार्ग से जोड़ने की मांग करते हुए डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, दान सिंह,संजय कुमार, चंद्र कांत तिवारी,महेंद्र सिंह, हुकम सिंह आदि शामिल रहे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड