चंपावतटनकपुरनवीनतम

हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की टनकपुर में हुई शुरुआत

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम टनकपुर के महाविद्यालय के वाणिज्य संख्या भवन में शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा किया जा रहा है।

Ad

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में ‘ट्रैवल फॉर लाइफ‘ की उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद द्वारा शपथ दिलाई गई कि ‘मैं पृथ्वी हितैषी जागरूकता पूर्ण जीवन शैली अपनाऊंगी। मैं भारत में किसी भी यात्रा के दौरान प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ लेती हूं। मैं स्थानीय संस्कृति का सम्मान करूंगी और समुदाय द्वारा संचालित पर्यटन सेवाओं को प्राथमिकता दूंगी।‘ उन्होंने छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाइयां भी दी। कार्यक्रम में टूरिज्म विभाग के असिस्टेंट मैनेजर डॉ. स्वर्णा गुप्ता एवं अमित सिंह भी शपथ ग्रहण में जुड़े रहे। टनकपुर के राजेंद्र गड़कोटी ने कार्यक्रम के दौरान रिवर टूरिज्म के फायदे छात्र छात्राओं के साथ साझा किए। रिवर टूरिज्म में पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक विकास, संस्कृत अभिवृद्धि, जल संचार, पर्यटन का प्रोत्साहन, जल संसाधन का प्रबंध आदि जानकारियां दी गईं।

Ad