उत्तराखण्डचमोलीनवीनतमहादसा

दिल्ली में हुए सड़क हादसे में उत्तराखंड के होटेलियर की हुई मौत, 23 वर्षीय रोहित को तेज रफ्तार मर्सिडीज ने मारी टक्कर

Ad
ख़बर शेयर करें -

देश की राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा ​हुआ। जिसमें उत्तराखंड के युवा होटलियर की जिंदगी चली गई। युवक को तेज रफ्तार मर्सिडीज ने टक्कर मार दी थी।

बताया गया है कि यह भयावह घटना एंबियंस मॉल के ठीक सामने देर रात लगभग 2:33 बजे उस समय घटित हुई, जब एक तेज रफ्तार मर्सिडीज G63 बेकाबू होकर ऑटो स्टैंड पर चढ़ गई। हादसे में मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय रोहित बिष्ट के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राज्य के चमोली जिले का रहने वाला बताया गया है, जबकि उसके दो अन्य सहकर्मी युवक गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जीवन से जूझ रहे हैं।

Ad

जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतक रोहित बिष्ट पुत्र यशवंत बिष्ट, मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के बेराधार ग्रामसभा का रहने वाला था। जो परिवार की आर्थिक हालत सुधारने के लिए दिल्ली के एंबियंस मॉल के एक रेस्टोरेंट में नौकरी कर रहा था, बताया गया है कि शनिवार रात को ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जाने के लिए रोहित अपने दो अन्य सहकर्मियों के साथ ऑटो स्टैंड पर खड़ा था, तभी हिमाचल प्रदेश नंबर HP11D/ 0060 की मर्सिडीज SUV तेज रफ्तार में आई और कार का संतुलन बिगड़ते ही सीधे खंभे से टकराई, जहां तीनों युवक खड़े थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जहां मर्सिडीज के परखच्चे उड़ गए वहीं रोहित की भी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। रोहित की मौत की खबर से गांव में मातम है और परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

शिवम चला रहा था कार, मौके से हिरासत में लिया गया

पुलिस के अनुसार, कार 29 वर्षीय शिवम चला रहा था, जो दिल्ली के करोल बाग का निवासी है। हादसे के वक्त उसके साथ कार में उसकी पत्नी और बड़ा भाई भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि वे सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वहीं कार अभिषेक नामक व्यक्ति की है, जो शिवम का दोस्त बताया गया है।
शुरुआती जांच में सामने आया कि डाइवर्जन के कारण गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और चालक तेज रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका। परिणामस्वरूप कार फुटपाथ की ओर चढ़ गई और वहां मौजूद युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने ड्राइवर शिवम को मौके से हिरासत में ले लिया है। वाहन कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

वसंत कुंज नॉर्थ थाने की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब दुर्घटना के वास्तविक कारण, गाड़ी की रफ्तार, चालक की स्थिति और तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है। उधर, घायल युवकों का इलाज जारी है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।