किसी काम से लोहाघाट जा रहे हैं तो समझ लें नया ट्रेफिक सिस्टम, वन-वे सिस्टम हो गया है लागू
चम्पावत। लोहाघाट शहर की चरमराई यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर में रविवार से वन-वे यातायात लागू हो गया है। एसडीएम केएन गोस्वामी ने नियमों की अनदेखी पर वाहन स्वामियों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस व्यवस्था के लागू होने से लोगों का ट्रैफिक जाम आदि अव्यवस्था से निजात मिलेगी। नई व्यवस्था के तहत जयंती भवन से स्टेशन बाजार तक चौपहिया और छह पहिया वाहन आएंगे और पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड से होकर मीना बाजार जाएंगे। शहर में जाम की समस्या के निदान के लिए नवागत एसडीएम केएन गोस्वामी ने ये व्यवस्था शुरू की है। पहले दिन रविवार को वन-वे यातायात का सख्ती से पालन हुआ। पहले दिन नायब तहसीलदार विजय गोस्वामी, प्रभारी एसओ सोनू सिंह, हेम माहरा आदि ने कई बार व्यवस्था का मुआयना किया। नियम तोड़ने पर वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
गांधी चौक में खड़े वाहन हटाए
गांधी चौक में खड़े वाहनों को पुलिस प्रशासन ने हटा दिया। यहां खडे़ वाहनों को फिलहाल नेहरू पार्क में खड़ा कराया गया। गांधी चौक से वाहनों के हटने के बाद पूरा परिसर खुला हो गया है। अक्सर लोग वाहनों को गांधी चौक में मनमाने ढंग से खड़ा करते थे, जिससे जाम लगने के साथ पैदल आवाजाही में भी परेशानी होती थी।