आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो कराना होगा अपडेट, क्यों और कैसे जानें…

चम्पावत। 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना आवश्यक है। इसको लेकर जनपद स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाना बेहद जरूरी है। यह बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निदेशक यूआईडीएआई आरडी सिंह ने कही।
सोमवार को आधार कार्ड के संबंध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपर जिलाधिकारी चम्पावत हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि पुराने आधार कार्ड में पता, फोटो आदि की जानकारी अपडेट करने हेतु विभिन्न स्तरों से प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस किसी के भी 10 वर्षों से आधार कार्ड में पता आदि अपडेट नहीं हुआ है, वह ऑनलाइन अथवा नजदीकी आधार सेवा केन्द्र पर जाकर आधार अपडेट करा सकते हैं। साथ ही अपडेशन के लिए बैठकों, शिविरों, तहसील दिवसों, सोशल मीडिया, समूहों आदि के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाकर उनके पते का पुनः सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधार अपडेट के लिए नागरिकों को परेशानी ना हो इसके लिए क्षेत्रवार शिविर लगाए जायेंगे। इसके अलावा 5 वर्षों तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु बेहतर प्रयास कर प्रतिशत को बढ़ाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में शिक्षा, बाल विकास, समाज कल्याण एवं विभिन्न बैंकों के साथ ही अन्य विभागों, सीईएससी केन्द्रों के द्वारा आधार अपडेट के साथ ही 5 वर्ष के बच्चों के आधार बनाए जाएंगे। इस हेतु विभिन्न स्तर से प्रचार प्रसार किया जाएगा। विभिन्न महिला समूहों की मदद के अतिरिक्त जिले में होने वाली क्षेत्र पंचायतों की बैठकों, तहसील दिवसों,शिविरों आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। वीसी में जिले की ओर से आधार अपडेट एवं बनाए जाने में विभिन्न विभागीय स्तर पर आ रही समस्याओं के सम्बंध में भी यूआईडीएआई के अधिकारियों को अवगत कराया, जिनके द्वारा शीघ्र समाधान की बात कही। वी सी में जनपद चम्पावत से जिला कार्यक्रम अधिकारी आरपी बिष्ट, एलडीएम पीएस गर्ब्याल, डीईओ सीएस बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, पोस्ट मास्टर जेसी पांडे, ईडीएम तनुज रावल आदि उपस्थित रहे। वीसी के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजर यू आईडीएआई एसपी उनियाल, सहायक प्रबंधक शुभम त्यागी, सीएससी जिला प्रबंधक जसवंत सिंह जुड़े रहे।

