उत्तराखंड के इस आईएफएस अधिकारी ने सादगी के साथ विवाह कर दिया बड़ा संदेश


कोरोनाकाल में विवाह समारोह भी खासे प्रभावित हुए हैं। ये ही वजह है कि उत्तराखंड में पिछले दिनों में अनौखे तरीके से भी विवाह संपन्न हुए। इस बीच एक और विवाह सुर्खियों में है। अल्मोड़ा में तैनात डीएफओ ने बेहद ही सादगी के साथ शादी की और शानदार संदेश दिया। अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने कोरोना संक्रमण के बीच अल्मोड़ा की डा. प्रिंयका यादव से कोर्ट मैरिज की। डा.प्रियंका यादव अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में ईएमओ के पद पर कार्यरत हैं। अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ दोनों कलक्टै्रट पहुंचे और कोर्ट मैरिज की। सादगी के साथ विवाह कर मितव्ययता का भी संदेश डीएफओ ने दिया।


