उत्तराखण्डनवीनतम

सिलक्यारा टनल से निकाले गए श्रमिकों के परिजनों के साथ सीएम आवास में मना इगास पर्व, सीएम धामी ने किया भव्य आयोजन

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सिलक्यार सुरंग में फंसे मजदूरों की वजह से सीएम आवास में मनाया जाने वाला इगास का भव्य पर्व स्थगित कर दिया गया था। अब जब श्रमिक बाहर आ चुके हैं तो सीएम धामी ने उनके परिजनों के साथ अपने सरकारी आवास में इगास का पर्व मनाया। इस अवसर पर सीएम धामी ने श्रमिकों के परिजनों व अन्य का माल्यार्पण कर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।

संस्कृति विभाग ने इगास पर्व पर सीएम आवास में एक भव्य आयोजन तय किया था। तमाम अखबारों में ही सूचना देकर आम लोगों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन इसी बीच सीएम धामी सिलक्यारा में फंसे मजदूरों को बचाने की मुहिम में मौके पर चले गए। ऐसे में सीएम आवास में होने वाले भव्य आयोजन को लगभग स्थगित सा कर दिया गया था। चंद लोगों के बीच इस पर्व की महज औपचारिकता की गई थी। अब जबकि 41 मजदूर मौत से मुंह से वापस आकर खुले आकाश में सांस ले रहे हैं तो सीएम धामी ने आज इगास का पर्व मनाने का फैसला किया। सीएम आवास में हो रहे भव्य आयोजन में श्रमिकों के परिवारों को भी बुलाया गया है। सीएम धामी ने साबित किया है कि उनके लिए सबसे पहले आम अवाम है। त्योहार तो बाद में भी मनाया जा सकता है।

रैट माइनर्स को 50-50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देगी सरकार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू कर लाए गए श्रमिकों को एक-एक लाख रुपए सहायता राशि का चेक सौंपे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बनाने वाले रैट माइनिंग दल के सदस्यों को भी 50-50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।