टनकपुर # सब्जी की दुकान से बरामद हुई अवैध शराब, एक गिरफ्तार

टनकपुर। आबकारी विभाग ने सब्जी की दुकान से अवैध रूप से रखी गई शराब बरामद की है। साथ ही सब्जी वाले को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी निरीक्षक प्रतिमन सिंह कन्याल ने बताया कि गैडांखाली निवासी हेमन्त रावत उर्फ़ हेमू पुत्र गोविंद सिंह रावत को उसकी सब्ज़ी की दुकान से 63पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आरोपी लम्बे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उसे रंगे हाथ पकडा गया। उसके ख़िलाफ़ धारा 60 excise act के तहत कार्यवाही की जा रही है। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक प्रतिमन सिंह कन्याल, उप आबकारी निरीक्षक जेपी सिंह, हेड कान्सटेबल महेश पन्त, सिपाही बीरेन्द्र प्रसाद शामिल रहे।
