टनकपुर

टनकपुर में बाइकों से चल रहा अवैध खनन का खेल, वन विभाग ने पांच बाइकों को सीज किया

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र में अवैध खनन का खेल बाइकों से चल रहा है। वन विभाग ने अवैध खनन में लिप्त पांच बाइकों को सीज किया है। प्रभागीय वनाधिकारी बाबू लाल व वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट के निर्देश पर वन विभाग की टीम अवैध खनन रोकने को लगातार गश्त करती रहती है। मंगलवार को वन दरोगा मुनीष राणा के नेतृत्व में रूटीन गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने शारदा टापू नंबर 17 से अवैध खनन में लिप्त पांच दोपहिया वाहन यूए03/2872, यूके03/8758, यूके03सी/0287, यूके03ए/4149 व बिना नंबर की बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि जिस पर भारतीय वन अधिनियम की धारा 26,41,42 व 52 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में वन दरोगा, मनीष सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह राणा सहित अन्य बीट अधिकारी व वन सुरक्षा वाचर शामिल रहे।

Ad