खेतीखान सुयालखर्क पुनावे मिलान मोटर मार्ग के 3.925 किमी सुधारीकरण को ₹320.01 लाख की स्वीकृति मिली
चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूरदर्शी नेतृत्व में जनपद चम्पावत के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में जनपद चम्पावत के लिए एक महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।
राज्य योजना के अंतर्गत चम्पावत खेतीखान मोटर मार्ग (SH-64) के किलोमीटर 8.00 से सुयालखर्क–पुनावे मिलान मोटर मार्ग तक 3.925 किलोमीटर लंबे मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य (प्रोजेक्ट आईडी–1933) को मंजूरी दी गई है। यह परियोजना क्षेत्रीय आवागमन को सुगम बनाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करेगी। मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, अल्मोड़ा द्वारा प्रस्तुत विस्तृत आगणन के उपरांत इस कार्य हेतु कुल ₹320.01 लाख (तीन करोड़ बीस लाख एक हजार रुपये मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि यह परियोजना चम्पावत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क अवसंरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल लोगों की दैनिक आवाजाही सुगम होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं व्यापार से जुड़ी सुविधाओं तक पहुंच भी बेहतर होगी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता, समयबद्धता, पर्यावरण संरक्षण तथा स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।

