उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

भीमताल में आदमखोर बाघ ने एक और युवती को बनाया निवाला, लोगों का धैर्य दे रहा जवाब

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के भीमताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में आदमखोर बाघ का लगातार आतंक जारी है। इन दिनों आदमखोर वन्यजीव तेंदुए या बाघ के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं और दहशत में हैं। बाघ ने एक और युवती को अपना निवाला बना लिया है। जिससे ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ गया है। अब उनका धैर्य जवाब देने लगा है। उनका कहना है कि आखिरकार वन विभाग की नींद कब टूटेगी।

बीते 7 दिसंबर और 9 दिसंबर को आदमखोर वन्य जीव ने कसायल और पिनरों की रहने वाली दो महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद से लगातार ग्रामीणों में आक्रोश है। वन विभाग लगातार कार्यवाही की बात करता है, लेकिन आदमखोर जीव को अब तक ट्रेकुलाइज नहीं किया जा सका है। आदमख़ोर द्वारा लगातार लोगों को निवाला बनाया जा रहा है और वन विभाग चैन की नींद सो रहा है। वन विभाग हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी अभी तक पता नहीं लग पाया कि आदमखोर वन्य जीव बाघ है या तेंदुआ आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।

आज वन विभाग की लापरवाही से एक और युवती की जान चली गई। जानकारी के अनुसार ताड़ा अलचौना निवासी 18 वर्षीय निकिता शर्मा पुत्री बिपिन चंद्र शर्मा को आज मंगलवार को आदमखोर वन्य जीव ने अपना निवाला बना दिया। बताया जा रहा है निकिता घास काटने के लिए अन्य महिलाओं के साथ शाम करीब चार बजे पास के ही जंगल में गई थी। इसी दौरान उस पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद से लोगों में दहशत मच गई। ग्रामीण भयभीत हो गए हैं। उनका धैर्य अब जवाब देने लगा है। उनमें वन विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।

Ad