नवीनतम

चम्पावत # दुर्घटना होने पर सहायता को त्वरित पहुंचेगी पुलिस, एसपी ने तीन हाईवे पेट्रोल कारों को दिखाई हरी झंडी

Ad
ख़बर शेयर करें -
चम्पावत में हाईवे पेट्रोल कारों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते एसपी देवेंद्र पींचा।

चम्पावत। अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराधों के घटित होने की स्थिति में पुलिस के स्तर से त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने, प्रोफेशनल पुलिसिंग को सुदृढ़ करने तथा दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय की ओर से जनपद चम्पावत पुलिस को तीन हाईवे पेट्रोल स्कॉर्पियो वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। जिनका आज शुक्रवार को एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस कार्यालय में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। तीनों वाहनों को उनके निर्धारित मार्गों पर रवाना किया गया। इस मौके पर आरआई महेश चन्द्रा, प्रभारी निरीक्षक क्यूआरटी गोविन्द बल्लभ जोशी, एसआई भुवन चन्द्र आर्या आदि मौजूद रहे।

Ad


एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि हाईवे पेट्रोल कार राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो में 02 शिफ्ट में पेट्रोलिंग करेंगी। डायल 112 से प्राप्त सूचना पर फस्ट रिस्पोन्डर के रूप में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। किसी भी प्रकार की कोई वाहन दुर्घटना, आपदा, अपराध तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्यवाही करेंगी। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों/ ट्रैफिक जाम लगाने की स्थित में त्वरित वैधानिक कार्यवाही करेगी। उन्होंने बताया कि एक हाईवे पेट्रोल वाहन लोहाघाट-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग व लोहाघाट-पाटी-देवीधूरा-वालिक राज्यमार्ग पर कार्य करेगा। वहीं दूसरा वाहन सूखीढांग-टनकपुर-बनबसा राष्ट्रीय राजमार्ग व तीसरा वाहन लोहाघाट-चम्पावत-स्वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त आकस्मिक परिस्थितियों में ये पेट्रोल वाहन जनपद के लिंक मार्ग या अन्य जगह पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए लोगों को सहायता प्रदान करेंगे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड