चम्पावत में पुलिस ने पर्यटन विभाग व एनसीसी कैडेट के साथ साइकिल रैली निकाल दिया नशे से दूर रहने का संदेश
चम्पावत। रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर पर पुलिस ने पर्यटन विभाग एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के छात्रों के सहयोग से साइकिल रैली निकाल कर लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने को लेकर जागरूक किया गया। एसपी देवेंद्र पींचा के नेतृत्व में निकाली गई रैली में कोतवाली चम्पावत, यातायात पुलिस, पुलिस लाइन के अधिकारीयों/कर्मचारियों, NCC के कैडेट शामिल रहे। रैली मुख्य बाजार चम्पावत से पुलिस लाइन चम्पावत तक निकाली गई। रैली के माध्यम से सभी लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने का संदेश दिया गया। रैली के समापन पर एसपी, अधिकारी कर्मचारीगणों व NCC कैडेट द्वारा पुलिस लाइन चम्पावत में पौधारोपण किया गया। साथ ही सफाई अभियान भी चलाया गया।




