चम्पावत # प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, स्वागत भी किया
चम्पावत। प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक व छात्र हित में लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की। उनका कहना है कि शिक्षकों की कई समस्याएं लंबित हैं, जिसके चलते उन्हें मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि जिले में कई विद्यालयों में छात्र संख्या कम है, लेकिन अध्यापक ज्यादा हैं। इसी प्रकार छात्र संख्या वाले विद्यालयों में एकल अध्यापक तैनात हैं। ऐसे विद्यालयों में मानकों के अनुरूप शिक्षक न होने से छात्र निजी विद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं। कहा है कि वर्तमान में चम्पावत के छह प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या शून्य है, लेकिन नौ अध्यापक कार्यरत हैं। कई विद्यालयों में मानक से अधिक शिक्षक हैं। ज्ञापन में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में पर्याप्त अध्यापकों की तैनाती करने, अध्यापकों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करने की मांग की गई है। संगठन ने कहा है कि सीआरसी के नजदीकी विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक से प्रभारी सीआरसी समन्वयक के रूप में सूचनाओं के आदान प्रदान का कार्य लिया जा रहा है, इसके बाद भी विद्यालयों से अध्यापकों को कार्यालय आना पड़ रहा है। जिससे विद्यालय संचालन व शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है। सूचनाओं के आदान प्रदान व ऑनलाइन फीडिग संबधी समस्त कार्यों की जिम्मेदारी प्रभारी समन्वयकों को देने, चयन वेतनमान का लाभ देने की मांग भी की गई है। कहा है कि 2006 से 2009 के बीच का पिथौरागढ़ जनपद से प्राप्त जीपीएफ ब्याज की धनराशि अद्यतन शिक्षकों को भुगतान नहीं की गई है। इससे शिक्षकों को वित्तीय हानि हो रही है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों का सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान करने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई है। कहा कि चम्पावत विकास खंड में उप शिक्षाधिकारी न होने से से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। लिहाजा पदधारित स्तर के अधिकारी को उप शिक्षा अधिकारी का दायित्व दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा, जिला मंत्री बंशीधर थ्वाल, उत्तम सिंह, रुद्र सिंह बोहरा, कुंवर प्रथोली, रामप्रसाद कालाकोटी, कमल जोशी, कविंद्र तड़ागी, हरविनोद पंत, मयंक पुनेठा, संजय कुमार, सतीश गहतोड़ी, पवन कुमार वर्मा, चंद्रकिशोर पांडेय आदि शामिल रहे। इस दौरान पदाधिकारियों ने नवागत मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक का स्वागत भी किया।