क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत में चोरों ने किराने की दुकान में लगाई सेंध, अखरोट काजू बादाम, सिगरेट व नगदी उड़ा ले गए

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत में शांत बाजार स्थित एक किराने की दुकान में चोरों ने सेंध लगा कर हजारों का सामान व नकदी उड़ा ली। चोर काजू, बादाम, अखरोट, सिगरेट और नगदी चोरी कर ले गए हैं।

जानकारी के अनुसार चोर दुकान की खिड़की का सरिया काटकर अंदर घुसे और चोरी को अंजाम दिया। सुबह दुकानदार ललित मोहन रसियारा ने जब दुकान खोली तो उसने पाया कि पीछे का दरवाजा खुला था और खिड़की के सरिये कटे हुए थे। दुकान में रखी नगदी और कीमती सामान गायब था। प्रारंभिक जांच में चोरी का अनुमानित मूल्य 40 से 50 हजार रुपये बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि पुलिस टीम चोरी की तफ्तीश कर रही है और जल्द ही अपराधी पकड़ लिए जाएंगे।व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा व अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से चोरी का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है। चोरी की वारदात से व्यापारियों में भय का माहौल है। व्यापार मंडल ने बाजार में रात्रि गश्त तेज व प्रभावी किए जाने की मांग की है।

Ad