उधमसिंह नगरक्राइमनवीनतम

खटीमा और किच्छा में फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप पर लूट, चंद सेकंड में कैश छीनकर बदमाश फरार

ख़बर शेयर करें -

खटीमा/किच्छा। उधम सिंह नगर के खटीमा और किच्छा कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। किच्छा में जहां बाइक सवार बदमाश पंप पर तैनात दो कर्मचारियों से 70 से 80 हजार लूट ले गए तो खटीमा में भी सेल्समैन से 47 हजार की नगदी लूट डाली।

जानकारी के मुताबिक, किच्छा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 74) पर बसंत गार्डन के पास बीती 26 अप्रैल की देर रात दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप तैनात कर्मचारी पर तमंचा तानकर 70 से 80 हजार की लूट को अंजाम दिया। जिसके बाद मौके से सभी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पंप कर्मी उबैश और अनिल ड्यूटी पर थे। रात करीब साढ़े 11 बजे दो बाइक अलग-अलग दिशा से पेट्रोल पंप पर पहुंचीं। बाइक पर बैठे 6 बदमाशों में से चार बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया। जिसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जैसे ही लूट की घटना की जानकारी पुलिस को मिली, वैसे ही उनके हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में किच्छा कोतवाली और लालपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पंप कर्मियों से जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया है कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए चार टीम गठित की गई हैं। टीम के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।

उधर, खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट इलाके में भी 6 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की बल पर पेट्रोल पंप सेल्समैन से 47 हजार की नगदी लूट ली। बदमाशों ने झनकट स्थित गुरुनानक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। झनकट स्थित गुरु नानक पेट्रोल पंप स्वामी बलविंदर सिंह की मानें तो बीती 25 अप्रैल की देर रात नानकमत्ता की तरफ से दो बाइकों पर सवार 6 बदमाश उनके पेट्रोल पंप पर आए। जहां उन्होंने तमंचा दिखाकर सेल्समैन से 47 हजार कैश लूट लिया। बदमाश महज 42 सेकंड के वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए। पेट्रोल पंप स्वामी बलविंदर सिंह की मानें तो सीसीटीवी फुटेज में वेशभूषा से बदमाश उत्तर प्रदेश देहात इलाकों के नजर आ रहे हैं। खटीमा कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी के अनुसार पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम जुट चुकी है।

Ad