हरिद्वार में पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट ने की आत्महत्या, होटल से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार। देहरादून से एग्रीकल्चर में स्नातक कर रहे पश्चिम बंगाल के छात्र ने हरिद्वार के एक होटल में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को होटल के कमरे से एक नोट मिला है।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया है कि छात्र मंगलवार को हरिद्वार आया था और हरिद्वार के भाटिया भवन में ठहरा था। आज सुबह जब छात्र कमरे से बाहर नहीं आया, तो होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरा खोला, तो छात्र का शव संदिग्ध अवस्था में मिला।
कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शव मिलने के बाद उन्होंने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक छात्र की पहचान अल्पन मोहंती निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। मृतक छात्र देहरादून के एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था। बता दें कि इससे पहले हरिद्वार में रेलवे लाइन पर एक शव मिला था। राजकीय रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी गई। शव की शिनाख्त बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा था।