चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पाटी में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका चौकी प्रभारी का पुतला, तबादला करने की मांग

Ad
ख़बर शेयर करें -

पाटी/चम्पावत। पाटी बस स्टेशन पर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी प्रभारी का पुतला दहन किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द चौकी प्रभारी का तबादला नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।

Ad Ad

रविवार को भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बसंत बलराज पाटनी के नेतृत्व में युवाओं ने चौकी प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि 11 मार्च की रात को दो गुटों में मारपीट हो गयी थी, जिसे सुलझाने के लिये युवा मोर्चा के नेता बसंत बलराज पाटनी और अन्य पाटी थाने में पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान चौकी प्रभारी देवीधुरा ने उनके साथ अभद्रता की। कहा कि छह दिन बाद भी चौकी प्रभारी पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। थानाध्यक्ष पाटी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया। एसओ पाटी ओम प्रकाश का कहना है कि बिना पूर्व सूचना और अनुमति के युवाओं ने स्टेशन में पुतला दहन किया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं बलराज पाटनी ने कहा है कि पुलिस प्रशासन ने इस विषय में संज्ञान नहीं लिया तो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। पुतला दहन करने वालों में प्रकाश भट्ट, सूरज सिंह, आशीष बिष्ट, राजू बोहरा, यशपाल बोहरा, संजय पाटनी, मोहन बिनवाल आदि शामिल रहे। वहीं चौकी प्रभारी तेज कुमार ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार व आधार​हीन बताया है। मालूम हो कि एसपी अजय गणपति पहले ही इस विवाद को लेकर जांच के​ निर्देश दिए। मामले का जांच अधिकारी पाटी एसओ ओमप्रकाश को बनाया गया है।

Ad