चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : कार्की फार्म में घर के भीतर मृत पड़े मिले बुजुर्ग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर के कार्की फार्म निवासी एक बुजुर्ग घर पर मृत अवस्था में पड़े मिले। वे घर में अकेले रहते थे। लंबे समय तक विदेश में निजी क्षेत्र में नौकरी कर चुके राजेंद्र सिंह का एक साल पूर्व दिल की बीमारी का ऑपरेशन हुआ था। ऐसे में मौत की वजह दिल की बीमारी मानी जा रही है। पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। मृतक की पत्नी का निधन कोरोना काल में हो गया था।

जानकारी के मुताबिक टनकपुर के कार्की फार्म में राजेंद्र सिंह (65) पुत्र स्वर्गीय शंकर सिंह अपने मकान में अकेले रहते थे। जबकि उनकी पत्नी की मौत कोरोना के वक्त हुई थी। इकलौता बेटा मुंबई में नौकरी करता है। 19 सितंबर की सुबह दूध वाला रोज की तरह आया, लेकिन आवाज लगाने के बावजूद बुजुर्ग ने दरवाजा नहीं खोला। दूध वाले ने संदेह होने पर इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों ने भी दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन भीतर से कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीतर से बंद दरवाजे को खोला, तो घर के भीतर बुजुर्ग का शव पड़ा था।

प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक वृद्ध व्यक्ति राजेंद्र सिंह खटीमा के चकरपुर के गांव नदन्ना के रहने वाले थे। घटना की सूचना मृतक के रिश्तेदारों को दी गई। मृतक वृद्ध राजेंद्र सिंह का पोस्टमार्टम पंचनामे की कार्यवाही कर शव रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक व्यक्ति राजेंद्र सिंह पत्नी के निधन के बाद अपने आवास पर अकेले रहते थे।