चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

पाटी में एसआईटी जांच की मांग को लेकर किसानों का आमरण अनशन पांचवें दिन भी रहा जारी

Ad
ख़बर शेयर करें -

पाटी/चम्पावत। पाटी ब्लॉक की दूबड़ बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति में किसान ऋण में हुए घोटाले की एसआईटी जांच की मांग को लेकर गुरुवार को भी उत्तराखंड किसान संगठन के जगदीश शर्मा उर्फ नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में किसानों का आमरण अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा।

Ad

आमरण अनशन के पांचवे दिन हयात सिंह बोरा, त्रिलोचन सकलानी, जयराम व घनश्याम भट्ट अनशन पर बैठे। वहीं बुधवार को किसानों ने शासन प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। पाटी तहसीलदार के द्वारा किसानों के साथ की गई वार्ता फेल हो गई। किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। आंदोलन स्थल में डॉ. अभिषेक शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आमरण अनशन में बैठे किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें अनशनकारी घनश्याम भट्ट और जयराम के स्वास्थ्य में कमी पाई गई। किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी ने कहा सरकार व प्रशासन के द्वारा किसानों की उपेक्षा की जा रही है तथा उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। कहा जब तक सहकारी समिति में हुए भ्रष्टाचार की एसआईटी जांच व भ्रष्टाचार के आरोपियों के खिलाफ जांच नहीं की जाती है, किसानों का आमरण अनशन जारी रहेगा। धरना स्थल में मनोज भट्ट, चेत सिंह बोहरा, खिलानंद जोशी, हर सिंह, टीकाराम जोशी, खष्टी बल्लभ सकलानी, हरीश सकलानी, नवीन भट्ट, भुवन मिश्रा, बालीराम,चनी देवी, हेम भट्ट, केशव दत्त, चूणामणि, दुर्गा दत्त मिश्रा आदि किसान मौजूद रहे।

Ad