चंपावतधर्मनवीनतम

चम्पावत के नागनाथ मंदिर में फूलडोल मेले की तैयारी शुरू

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय के नागनाथ मंदिर में शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण की डोला यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए मंदिर समिति और श्रद्धालुओं ने सजावट शुरू कर दी है। मंदिर समिति के अध्यक्ष कमल राय ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान और पूजा, अर्चना के साथ डोले को सजाया जा रहा है। लगातार दो दिनों तक मंदिर में हरे राम, हरे कृष्णा का उद्घोष किया जाएगा। आठ सितंबर को नागनाथ मंदिर से बालेश्वर मंदिर तक भगवान श्रीकृष्ण की डोला यात्रा निकाली जाएगी। महंत कैलाश नाथ रावल, व्यापार संघ के अध्यक्ष विकास चौधरी, सभासद रोहित बिष्ट, मुक्तेश पचौली, विकास साह, नवीन वर्मा, भगवतशरण राय, रोहित पचौली आदि तैयारियों में जुटे हुए हैं।

कलशयात्रा के साथ तीन दिनी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शुरू

चम्पावत। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ढकना बडोला ग्राम पंचायत में कलशयात्रा के साथ तीन दिनी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव शुरू हो गया है। इस दौरान महिलाओं ने मां भगवती मंदिर से गांव के नौले तक कलशयात्रा निकाली। पंडित सतीश जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। वहां महोत्सव कमेटी अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, ग्राम प्रधान विनोद चौधरी, सामश्रवा आर्य, भुवन पांडेय, अंबा दत्त, बंशीधर, संजय बिष्ट, पूरन बडोला, करम सिंह, प्रेम कुंवर आदि रहे।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
चम्पावत/लोहाघाट। जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण की लीला से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। चम्पावत के बालेश्वर मंदिर, नागनाथ, हिंगलादेवी, क्रांतेश्वर, डिप्टेश्वर, मानेश्वर आदि मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे। लोहाघाट क्षेत्र के प्रसिद्ध ऋषेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बच्चे राधा, कृष्ण का वेश धारण किए हुए थे। मंदिर में पुरोहित पूजा, अर्चना कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दे रहे थे। इधर बाराकोट, खेतीखान, देवीधुरा, भिंगराड़ा, रीठासाहिब, पुलहिंडोला, गुमदेश, पंचेश्वर आदि स्थानों पर भी श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण, राधा की पूजा, अर्चना की।

राधा-कृष्ण के रूप में सजे बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
टनकपुर। मुक्तेश्वर महादेव मंदिर समिति और नारी सेवा संस्था की ओर से स्कूली बच्चों की भाषण और सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। नृत्य शिक्षिका शम्मी कोहली के संचालन में हुई भाषण प्रतियोगिता में चित्रांशी ओली प्रथम, दीप्ति जोशी द्वितीय रहीं। जूनियर वर्ग की राधा-कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में वित्ती बत्रा प्रथम, विधि चौधरी द्वितीय और अनन्या रस्तोगी तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग में शुभी भट्ट, नीतीश भट्ट और पीहू क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में धीरा मिश्रा और लीला तिवारी शामिल थे। आयोजन में समिति की संरक्षक निधि गुप्ता समेत संस्था जुड़ी महिलाओं ने सहयोग दिया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। वहां इस माह हुई तकनीकी और खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहां कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर चरिता पंत आदि रहे।