लोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट के प्रेमनगर में गुलदार ने पातलू कुत्ते को बनाया शिकार

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट के प्रेमनगर पाटन में गुलदार का आतंक छाया हुआ है। जिससे लोग दहशत में हैं। गुलदार ने बीती रात एक घर में घुसकर पालतू कुत्ते को उठा लिया। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजड़े में कैद करने की मांग उठाई। प्रेमनगर पाटन में गुलदार ने कल रात नरेश माहरा के घर में घुस कर पालतू कुत्ते का शिकार कर लिया। लोगों ने सुबह सीसीटीवी में घटना को देखा। तब से लोगों में दहशत व्याप्त है। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी गुलदार ने प्रेमनगर में दस्तक देकर मवेशियों पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि कई बार गुलदार के हमले की घटना के बाद लोगों में खौफ पैदा हो रहा है। क्षेत्र के भूपेश देव, हरीश अधिकारी, आरडी चौथिया, देव सिंह अधिकारी, जोध सिंह, नरेश वर्मा, आरडी चौखिया आदि ने वन विभाग से गुलदार को पिंजड़ा लगाकर पकड़ने की मांग उठाई।

Ad