टनकपुर व लोहाघाट में 11 सूत्री मांगों को लेकर उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने काला फीता बांध कर किया प्रदर्शन
टनकपुर/लोहाघाट। 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को जिले के चिकित्सकों ने अपनी बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। जिला अस्पताल सहित सभी उपजिला अस्पतालों के चिकित्सकों ने मंगलवार को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बांहों में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।
चिकित्सकों ने स्थानान्तरण ट्रांसफर एक्ट के अनुसार करने, लंबे समय से दुर्गम में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों का तबादला सुगम क्षेत्रों में करने, दुर्गम क्षेत्रों में तैनात स्नातक चिकित्सकों को वेतन का 25 फीसदी प्रोत्साहन राशि देने की पुरजोर मांग उठाई। इसके अलावा पीजी अध्ययनरत चिकित्सकों को पूर्व की भांति पूर्ण वेतन दिए जाने की व्यवस्था करने, स्वास्थ्य शिविर तथा सुदूर क्षेत्रों में लगने वाले शिविरों में दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया बंद करने आदि मांगे भी रखीं। कहा कि इन मांगों को लेकर वह लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वह चैन से नहीं बैठेंगे। टनकपुर के सीएमएस डा. एचएस ह्यांकी, चिकित्साधिकारी डॉ.हेमंत शर्मा डा. उमर, आफताब आलम, डॉ.एलएम रखोलिया आदि शामिल रहे। वहीं लोहाघाट में चिकित्साधीक्षक डा. जुनैद कमर के नेतृत्व में डा. अंकुश बाटला, डा.ज्ञान प्रकाश, डा. विराज राठी, डा. अरूण मिश्रा, डॉ. सोनाली मंडल, डॉ. छाया आदि ने प्रदर्शन किया।