टनकपुर

टनकपुर में पिता ने पुत्र व पुत्रवधू के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा, मारपीट व धमकाने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। भूमि विवाद में पिता ने बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। मामला पिता की संपत्ति के फर्जी दस्तावेजों से बैंक लोन से जुड़ा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर मैं शहर के वार्ड नंबर 8 निवासी विनोद कुमार ने कहा है कि शहर के मुख्य बाजार में उसका 323 व 324 नंबर के प्लाट की भूमि थी, जिसे उसने अपनी बड़ी पुत्रवधू रजनी देवी के नाम वसीयत लिख दर्ज कराई है।
आरोप है कि उसका छोटा पुत्र पारस व उसकी पत्नी सोनम ने किरायानामा के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक व अन्य संस्थाओं से न सिर्फ लोन लिया है बल्कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी कराया है। वादी विनोद ने पुत्र पारस व उसकी पत्नी सोनम पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने, जबरदस्ती संपत्ति अपने नाम कराने को दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि वादी की तहरीर पर उसके पुत्र पारस व उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की विवेचना कराई जा रही है। जल्द मामले को नियमानुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।