टनकपुर में लोगों ने आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी, कैंडल मार्च भी निकाला
टनकपुर/चम्पावत। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत और 17 लोगों के घायल होने की घटना ने सबका दिल झकझोर कर रख दिया है। टनकपुर में भी इसको लेकर लोगों में खासा गुस्सा देखा गया। भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्रीय जनता ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च भी निकाला गया। आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भी गुस्से का इजहार किया।
शास्त्री चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में कैंडल जलाकर कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। साथ ही आतंकवाद पर सख्ती से लगाए जाने की मांग उठाई गई।

वहीं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीप चंद्र पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा के नेतृत्व में पिथौरागढ़ चुंगी से पीलीभीत चुंगी तक कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय जनता के साथ 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।
आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने वालों में विनोद बडेला, नीरज मिश्रा, राहुल कुमार, राजेंद्र कुमार, कमल पंत, संजय अग्रवाल, अमित भट्ट, मयूर बिष्ट, गजेंद्र पाल, तुलसी कुंवर, हर्षवर्धन रावत, रीता कलखुड़िया, किरन गहतोड़ी, हर्षित शर्मा, भीम रजवार, हरीश हैसियत, दिनेश शास्त्री, धर्मपाल आर्य, प्रियंक खर्कवाल, समीर, विनोद गड़कोटी आदि शामिल रहे।

