चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में रेलवे प्रशासन ने रेलवे भूमि पर काबिज लोगों के आशियानों पर चलाई जेसीबी, 50 कच्चे मकान किए ध्वस्त

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। टनकपुर में रेलवे प्रशासन की ओर से आज सोमवार को रेलवे परिसर के समीप से वर्मा लाइन की ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए जेसीबी मशीन से तमाम कच्चे घर ध्वस्त कर दिए। रेलवे का अभियान शुरू होते ही लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।

सोमवार को रेलवे प्रशासन ने टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में रेलवे की भूमि पर बनी अस्थाई झुग्गी झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया। जिससे उनमें रह रहे लोग बेघर हो गए। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों से गुहार भी लगाई। महिलाओं ने कहा कि साहब हमारे सपनों के आशियानों को मत तोड़ो, लेकिन अफसरों ने किसी की नहीं सुनी। लोगों का कहना था कि घर उजड़ जाने के बाद आखिर वे लोग कहां जाएंगे। लोगों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार असल में गरीबों को उजाडने का कार्य कर रही है। अमीरों के घर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

आपको बता दें रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर कई वर्षों से लोगों ने कब्जा का निर्माण कर रखा था। इसे लेकर पिछले दिनों रेलवे ने लोगों को घरों को खाली करने के आदेश दिए थे, लेकिन लोगों ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। सोमवार को रेलवे ने तोड़फोड़ की और करीब 50 से अधिक कच्चे झलों को लोगों की आंखों के सामने नेस्ता नाबूत कर दिया। बताया जा रहा है कि पक्के बने मकान अभी भी बच गए हैं। रेलवे लाइन के किनारे करीब 20 वर्षों से आशियाना बना कर रह रहे गरीब तबके के लोगों ने तोड़फोड़ कार्रवाई रोकने के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई। महिलाओं ने कहा कि साहब हमारे घरों को मत तोड़ों। घर टूटने के बाद आखिर हम कहां जाएंगे। हमारे बच्चों के बारे में सोचो। रहने के लिए अभी छत भी नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने लोगों की एक न सुनी और उनके सपनों के आशियाने पर बुलडोजर चला दिया। झुग्गी झोपड़ी तोड़ने के दौरान घर में रखे कीमती सामान भी बुलडोजर जेसीबी की चपेट में आ गया। जिससे हजारों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई है। कार्रवाई के दौरान स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी, एसडीएम आकाश जोशी, रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश समेत रेलवे अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।