टनकपुर में प्रशासन ने अधिक जलभराव को लेकर एनएच के दोनों ओर कराया नाली का निर्माण
टनकपुर। लगातार हो रही बारिश के चलते जलभराव को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। लोगों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने आज एनएच के दोनों ओर नाली का निर्माण शुरू करवा दिया है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया स्वयं मौके पर रहे और तेजी से काम कराया। प्रशासन ने आज पश्चिमी बिचई व मनिहार गोठ में नाले का निर्माण कार्य के लिए जेसीबी के माध्यम से खुदाई कराई। वहीं सड़क के दोनों और नाली के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मानसून सत्र नजदीक होने के चलते ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति के लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन, एनएच, जल संस्थान एवं राजस्व के साथ एनएच के दोनों और नाली का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों, नगर क्षेत्र बरसात में भर रहे पानी के कुछ हद तक निजात मिल सकती है। इस अवसर पर जल संस्थान की एई बीआर कुर्वाबी, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह मंगला, वीरेंद्र पुंडीर, कपिल, प्रतिभा जोशी, पवन जुकरिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।