चंपावतटनकपुरनवीनतम

भूमि पूजन के साथ नायकगोठ-थ्वालखेड़ा पुल के निर्माण कार्य हुआ श्रीगणेश

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। शनिवार को नायकगोठ-थ्वालखेड़ा के बीच किरोड़ा नाले में बनने वाले 125 मीटर स्पान के पुल का भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य शुरू हो गया। इस मौके पर ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम के जयकारे लगाए।

देहरादून और रामनगर की केजीएल इंफ्रस्टेक्चर कंपनी ने पुल की बुनियाद रखी। पुजारी बसंत चिलकोटी ने वेद मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया। पुल के निर्माण कार्य का शुभारंभ सीएम के विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने किया। मालूम हो कि मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल इस योजना का निर्माण ईपीसी मोड के तहत करीब 13.77 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इस मौके पर बताया गया कि अगले साल तक यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। पुल निर्माण से गैड़ाखाली, उचौलीगोठ, बसानीगोठ, खेतखेड़ा, बूम, पूर्णागिरि, कालीगूंठ, चूका सहित दर्जनों गांव लाभांवित होंगे। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, जिला महामंत्री पूरन मेहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता मुरारी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अमजद हुसैन, अशोक पाल, मानबहादुर पाल, लोनिवि के एई संजीव भट्ट, जेई रेहारन अहमद, उपेंद्र कुमार, ठेकेदार राम सिंह जमनाल, प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र बोहरा आदि मौजूद रहे।