टनकपुर में बंदर ने बच्चे को पानी की बाल्टी में डुबा कर मार डाला, घटना से हतप्रभ हैं लोग


चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है।यहां नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 8 में बंदर ने एक बच्चे को पानी की बाल्टी में डुबा दिया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह की है। मृतक बच्चे तीन माह उम्र के जुबिन के पिता शाहनवाज ने बताया कि सुबह उठकर उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला और अपने काम मे लग गई। उन्होंने आशंका जताई है कि इसी बीच घर के अंदर आकर बंदर ने उनके बच्चे को उठा लिया होगा। बताया है कि कुछ देर बाद वो जब अपना काम खत्म करके आई तो बच्चे को बिस्तर में न पाकर परिजन बच्चे को ढूंढने लगे। कुछ देर बाद परिजनों ने बच्चे को छत में बने बाथरूम में रखी पानी की बाल्टी में पाया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर व आसपास के क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, परंतु बार-बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग कोई कार्यवाही नही करता है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। नगर में घटी इस घटना से लोग हतप्रभ हैं। बंदरों के आतंक से लोग पहले से ही परेशान हैं। दुकानदार भी बंदरों के उत्पात से दुखी हैं। सब्जी व फल वालों की दुकानों को भी ये बंदर खासा नुकसान पहुंचाते रहे हैं। अब बच्चे के साथ घटी घटना के बाद से लोगों में भय का वातावरण है।



