टनकपुरनवीनतम

टनकपुर में पालिका सभासदों ने रोष जताते हुए दिया धरना, जानें क्या है वजह

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सभासदों ने पालिका प्रशासन पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए धरना देकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे सभासदों ने पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते तीन माह से वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं है। पेड़ों के छटान और कटान में ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। लाइनमैन का बीते दस माह से भुगतान नहीं किया गया है। बोर्ड बैठक में बेवजह देरी की जा रही है। आरोप लगाया है कि सभासदों की समस्याओं का समाधान करने में टालमटोली की जा रही है। इसके अलाव के लिए लकड़ियों की व्यवस्था करने में सभासदों की अनदेखी की जा रही है। धरने पर बैठे सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान न किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना देने वालों में कपिल उप्रेती, तुलसी कुंवर, योगेश पांडेय, हसीब अहमद, पूजा टम्टा, रईस अहमद, वकील अंसारी, विनोद सिंह आदि शामिल रहे।

Ad
Ad