टनकपुर

टनकपुर में लकड़ी टाल में बेची जा रही थी अवैध खैर, वन विभाग ने पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। वन विभाग ने एक टाल में बेचने को लाई गई खैर की अवैध लकड़ी से लदे पिकअप वाहन और उसके मालिक को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत ककेस दर्ज कर बरामद लकड़ी और वाहन को जब्त किया गया है। विभाग ने अब अवैध लकड़ी खरीदने वाले टाल की जांच शुरू कर दी है। वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार को चंद कॉलोनी स्थित हिंदुस्तान ट्रेडर्स नामक लकड़ी टाल में खैर की अवैध लकड़ी लदी पिकअप गाड़ी के आने की सूचना मिली। इस पर वन दरोगा महेश सिंह अधिकारी की अगुवाई में विभाग की टीम ने फौरन टाल में झापा मार कर 17 क्विंटल अवैध खैर की लकड़ी से लदे पिकअप (यूके 03 सीए/0739) वाहन और उसके मालिक को दबोच लिया। बरामद खैर की कीमत करीब 85 हजार रुपये आंकी गई है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वाहन को सीज कर आरोपी वार्ड संख्या 9 घसियारा मंडी टनकपुर निवासी राजा निषाद के खिलाफ 26 वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि चंद कॉलोनी में स्थित जिस लकड़ी की टाल पर अवैैध खैर बेची जा रही थी उस टाल की भी जांच की जा रही है।