जनपद चम्पावतनवीनतम

छात्रावास में घटिया खाना देने के मामले में ठेका निरस्त, राजीव नवोदय विद्यालय का ठेकेदार करेगा भोजन आपूर्तिकर्ता, डीएम ने प्रमुख सचिव समाज कल्याण से भी की वार्ता

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट के छात्रावास में ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता का खाना दिए जाने के मामले में प्रशासन एक्शन में आ गया है। डीएम के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी ने छात्रावास पहुंच कर छात्रों से बातचीत की और भोजन आपूर्ति करने वाले ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर दिया। फिलहाल राजीव नवोदय विद्यालय के ठेकेदार से भोजन आपूर्ति कराई जा रही है। डीएम ने मामले में प्रमुख सचिव समाज कल्याण से भी वार्ता की है। फिलहाल छात्रों का गुस्सा शांत है।
मंगलवार को लोहाघाट में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में अनुसूचित जाति के छात्रों द्वारा जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी को अवगत कराया कि छात्रावास में भोजन आपूर्तिकर्ता द्वारा गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जा रहा है तथा आपूर्तिकर्ता का छात्रों के प्रति व्यवहार भी ठीक नहीं है। छात्रों द्वारा बताया कि एक दिन पूर्व सब्जी में कीड़ा पाया गया। साथ ही छात्रावास में वर्तमान समय में पुस्तकालय में उपयोगी पुस्तकों की कमी एवं छात्रावास के भवन की खिड़कियों में जाली ना होने जैसी इत्यादि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
यह जानकारी देते हुए समाज कल्याण अधिकारी ने बताया की जिलाधिकारी ने छात्रावास में छात्रों की समस्याओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लोहाघाट स्थित छात्रावास पहुंचकर छात्रों से इस संबंध में वार्ता की गई। छात्र इस बात पर अड़े रहे कि जब तक भोजन आपूर्तिकर्ता को बदला नहीं जाता तब तक वे छात्रावास में भोजन नहीं करेंगे। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल राजीव नवोदय विद्यालय के भोजन आपूर्तिकर्ता से वार्ता की गई। राजीव नवोदय विद्यालय के भोजन आपूर्तिकर्ता द्वारा पूर्व निर्धारित भोजन की दर पर भोजन आपूर्ति करने की सहमति पर तत्काल उसी दिन से पुराने भोजन आपूर्तिकर्ता निविदा निरस्त करते हुए नए भोजन आपूर्तिकर्ता को भोजन आपूर्ति कराने को कहा गया। जिस पर छात्रावास की छात्र पूर्ण संतुष्ट हो गए एवं नए भोजन आपूर्तिकर्ता द्वारा बनाए गए भोजन को लेने में सहमति व्यक्त की गई।
प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव समाज कल्याण उत्तराखंड शासन को भी भोजन की दरों में वृद्धि किए जाने एवं नई निविदा आमंत्रित किए जाने के संबंध में वार्ता की गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि निदेशालय से नई दरों पर भोजन आपूर्ति हेतु निर्देशित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। उससे छात्रों को अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन प्राप्त हो सकेगा। पुस्तकालय में पुस्तकों एवं छात्रावास के भवन में खिड़कियां लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि तत्काल जिला योजना में प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि धनराशि अवमुक्त की जा सके एवं छात्रों की समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड