चंपावतनवीनतमस्वास्थ

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में चम्पावत के डॉक्टरों में भी आक्रोश, प्रदर्शन किया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में पीजी दूसरे साल की पढ़ाई कर रही महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या से देशभर में गहरा आक्रोश है। विरोध में 13 अगस्त को चम्पावत जिले के चिकित्सकों ने भी प्रदर्शन किया। काला फीता बांध विरोध जताया गया। आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई है।

सीएमओ देवेश चौहान के नेतृत्व में जिला अस्पताल में काला फीता बांध विरोध जताया गया। साथ ही जिले के कई अन्य अस्पतालों में भी विरोध हुआ। विरोध जताने वालों में एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय, सीएमएस डॉ. पीएस खोलिया, डॉ. प्रदीप बिष्ट, डॉ. अजय कुमार, डॉ. बैंकटेश द्विवेदी, डॉ. विराज राठी, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. यश मोहन सोनी आदि तमाम चिकित्सकों ने आरोपी संजय रॉय को कठोरतम सजा देने की मांग की है। कोलकाता मेडिकल कालेज की ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुई जघन्य वारदात 8-9 अगस्त की रात की है। सुबह 6 बजे चिकित्सक की अर्धनग्न लाश मिली। पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) और 64 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। देश भर के डॉक्टर सत्य से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।