उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतममौसम

उत्तराखंड के इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, सतर्क रहें…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जनपदों के अधिकांश स्थानों व शेष जनपदों के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है।

Ad

देहरादून मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल एवं बागेश्वर जनपदों में कही-कहीं गरज और चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है। जबकि राज्य के पर्वतीय जिलों में गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश हो सकती है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राजधानी देहरादून में आज आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30°C के लगभग रहने के आसार हैं।

प्रदेश के कई जिलों में बीती देर शाम से तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है और कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है। बारिश के कारण प्रदेश की अधिकांश नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं, जिससे आसपास के गांवों और नगर में खतरे की स्थिति बनी हुई है। जिला प्रशासन लोगों को सतर्क रहने और नदियों के किनारे न जाने की लगातार सलाह दे रहा है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में मलबा आने और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए हाईवे समेत कई लिंक रोड पर प्रशासन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं और राहत-बचाव कार्य के लिए तैयार हैं।

Ad Ad Ad