उत्तराखंड # जॉलीग्रांट हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का हुआ उद्घाटन, उत्तराखंड में शुरू हो रही हेली सेवा का किराया जानें


केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जॉलीग्रांट हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेता मौजूद रहे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर दो बजे यहां पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने 353 करोड़ की लागत से तैयार नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल में आधुनिक सुख सुविधाओं के लोगों को राज्य की विराट संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। टर्मिनल में अंदर आने पर राज्यपुष्प ब्रह्मकमल की झलक दिखाने वाले तीन स्तंभ बनाए गए हैं। इन्हीं स्तंभों के सामने राज्य की कलाकृतियों को दर्शाया गया है। आज उड़ान योजना के तहत हैरिटेज कंपनी की ओर से सहस्त्रधारा से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। वहीं, पवन हंस की ओर से जौलीग्रांट से श्रीनगर और गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा पवन हंस की ओर से दून से हल्द्वानी, पंतनगर-पिथौरागढ़, देहरादून-पिथौरागढ़ वाया हल्द्वानी हेली सेवा शुरू की जाएगी।
विभिन्न रूटों पर हेली सेवा का किराया
स्थान रुपये
देहरादून से हल्द्वानी 5683
पंतनगर से पिथौरागढ़ 4625
देहरादून से पिथौरागढ़ 7999
जौलीग्रांट से गौचर 4625
सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ 2500
सहस्त्रधारा से गौचर 3000
जौलीग्रांट से श्रीनगर 3581
