चंपावतहादसा

लोहाघाट में निर्माणाधीन पार्किंग के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा कार

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। नगर पालिका की निर्माणाधीन पार्किंग में इनोवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन चालक बाल बाल बचा। लोगों ने दुर्घटना के लिए पालिका व निर्माणदाई संस्था को जिम्मेदार ठहराया है। कहा है कि निर्माण स्थल पर बैरीकेटिंग व चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए थे।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब नौ बजे लोहाघाट के व्यस्ततम मीना बाजार चौराहे पर नगर पालिका के निर्माणधीन पार्किंग में गाजियाबाद से आई इनोवा (UP14DZ/4500) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में चालक राकेश को हल्की चोटे आई हैं। चालक राकेश ने बताया दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर निर्माण कार्य चल रहा था पर वहां पर बैरीकेटिंग, चेतावनी बोर्ड या कासन टेप नहीं लगाया गया था। जिस कारण रात होने के कारण उन्हें मार्ग का सही अंदाज नहीं आया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नगर के लोगों ने दुर्घटना का जिम्मेदार पालिका व निर्माणदाई संस्था को बताते हुए कहा है कि यह नगर का व्यस्ततम चौराहा है। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं, अस्पताल जाने वाले मरीज व वाहन आते जाते रहते हैं। लोगों ने कहा इस स्थान में पालिका के द्वारा पुराने पालिका के कार्यालय को तोड़कर कार पार्किंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन पालिका व निमार्णदाई संस्था के द्वारा नियमानुसार यहां पर चेतावनी बोर्ड के साथ-साथ कासन टेप, बैरीकेटिंग तक नहीं लगाए हैं, जिस कारण यहां पर दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है और बाहर से आने वाले वाहन चालकों को सड़क का सही अंदाज नहीं हो पा रहा है जिस कारण यह दुर्घटना हुई है। बताया जा रहा है कि वाहन गाजियाबाद निवासी चित्रांश सक्सेना का है, जो अपने किसी कार्य से अपने साथियों के साथ लोहाघाट आए हुए थे। गनीमत रही दुर्घटना के समय वाहन में सिर्फ चालक राकेश ही था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Ad