जियें पहाड़ समिति के जिला समन्वयक ने स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटे
टनकपुर। जियें पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा दुर्गम क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नौलापानी और राजकीय इंटर कालेज चल्थी में लगभग 30 जरूरत मंद बच्चों को ठंड से बचने के लिए गर्म स्वेटर दिये गये। पिंकी चौधरी ने कहा है कि जियें पहाड़ समिति का लक्ष्य दुर्गम क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओ को पूरा करना है। पिंकी ने बताया जियें पहाड़ समिति निरंतर क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है। कार्यक्रम में चल्थी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य महेश राणा, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नौला पानी के नरेन्द्र सिंह राणा, राधे लाल, दरबान सिंह मेहरा, सुभाष चंद, वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र चंद देवा, पूनम चंद, ललित मोहन पांडेय, कविता पाण्डेय, दुर्गविजय यादव, प्रीति गुप्ता, रेनू गड़कोटी, नीलम बन, मनोज कुमार बिष्ट, हिमांशु गड़कोटी आदि लोग उपस्थित थे।