उत्तराखण्डदेहरादूननवीनतम

खनन विभाग में ऑफलाइन रवन्ना दिए जाने के निर्देश जारी, ONLINE E- रवन्नों में आई है दिक्कत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश में ऑनलाईन ई-रवन्ना प्रपत्रों के निर्गत होने में तकनीकी खराबी आने की वजह से खनन निकासी का कार्य नहीं हो पा रहा है। इससे राजस्व का नुकसान हो रहा है। मालूम हो कि साइबर अटैक के चलते प्रदेश सरकार की कई वेबसाइटें ठप पड़ी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए खनन विभाग ने अब ऑफलाइन रवन्ने जारी करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत शासन ने ऑफलाइन रवन्ने जारी करने के लिए जिला खान अधिकारियों को इस शर्त के साथ अधिकृत कर दिया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि अपरिहार्य परिस्थिति होने की दशा में राजस्व एवं जनहित में मैनुवल रवन्ना प्रपत्र (जे) को निर्गत किये जाने हेतु जिला खान अधिकारियों को इस शर्त के साथ अधिकृत किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है कि उक्तानुसार प्रदत्त अनुमति के अन्तर्गत ऐसे मैनुवल रवन्ना प्रपत्रों का रख-रखाव एवं लेखा-जोखा सुव्यवस्थित रूप से रखा जायेगा तथा इससे सम्बन्धित रिपोर्ट ससमय भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय को उपलब्ध करायी जानी सुनिश्चित की जायेगी।