जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर में ‘जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी’ की 18वीं शाखा डीएम ने किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मंगलवार को नगर के नेहरू मार्केट में जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी की 18वीं शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को परीक्षा से संबंधित विभिन्न टिप्स दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी ने एक मुहीम चलाकर 18 से अधिक लाइब्रेरी खोली गई हैं। यह सराहनीय कार्य है। स्थानीय लोगों ने भी सहयोग कर मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं रोजगार को बढ़ाने में यह लाइब्रेरी मददगार होगी। लाइब्रेरी में अध्ययन कर रहे युवाओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वह नशे से दूर रहकर एक बेहतरीन भविष्य बनाएं। कड़ी मेहनत कर अपने मुकाम को हासिल करें। इसमें प्रशासन भी हर संभव मदद करेगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, सिटीजन लाइब्रेरी समिति के जिला समन्वयक पिंकि चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता रोहताश अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, सूबेदार मेजर दलीप सिंह महर आदि उपस्थित रहे।