चम्पावत में अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश
चम्पावत। मौसम विभाग ने आगामी 29 जून को जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह अधिकारी ने आईआरएस प्रणाली में नामित अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड मौसम विभाग ने 28 जून को जिले में कहीं-कहीं हल्की और मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। इसके अलावा 29 जून को जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसी को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने आईआरएस प्रणामी में नामित अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने को कहा है। ये अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क बंद होने पर तत्काल खोलने को कहा है। मैदानी क्षेत्र में जल भराव से निपटने के लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से आपदा की सूचना जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 05965-230819, 230703 (1077), 9917384226, 7895318895 व 8126360465 में देने की अपील की है।
डीएम ने निर्देश दिए हैं कि समस्त तहसीलदार एवं पटवारी अपने क्षेत्र में बने रहेंगे। साथ ही समस्त थाने, चौकी भी आपदा सम्बन्धित उपकरणों सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को टनकपुर/ बनबसा के मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तत्काल जेसीबी मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। तहसील कोतवाली, थाना तथा नगर पालिका परिषद टनकपुर/ नगर पंचायत बनबसा द्वारा बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों में निवासरत लोगों को पानी बढ़ने की स्थिति में अलर्ट करने के निर्देश दिए।