जनपद चम्पावतबनबसा

बनबसा निवासी व्यक्ति से 90 हजार की ठगी करने वाले अंतराज्यीय साइबर ठग को भटिंडा से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -




चम्पावत। एसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में साइबर क्राइम/सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से किये जाने वाले अपराधों की रोकथाम एवं इस प्रकार के अपराधियो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना प्रभारियों एवं प्रभारी साइबर सैल को निर्देशित किया गया था। उक्त के क्रम में माह जनवरी में जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रांतर्गत वादी जीवन सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी- फागपुर, थाना बनबसा द्वारा बताया गया कि अज्ञात साइबर ठग द्वारा कॉल कर नौकरी दिलाने के नाम पर मुझसे 90 हजार की धोखाधड़ी की गई।





बनबसा थाने में धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियोग के अनावरण को शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने साइबर/सर्विलांस सैल फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैकों की डिलेट के माध्यम से साइबर ठग की पहचान की। उसकी पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र गुरुसेवक सिंह, उम्र-24 वर्ष, निवासी बंदरपट्टी, कोट समीर, थाना सदर कोतवाली, जिला भटिंडा, पंजाब के रूप में हुई। उसकी गिरफ्तारी को एसआई हेमंत कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम भटिंडा, पंजाब भेजी गयी। जिसने साइबर ठग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि भठिंडा पंजाब में ही फर्जी कॉल सेंटर खोल कर वह भोले भाले बेरोजगार युवकों को कॉल कर विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस टीम में अभिनय चौधरी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, हेमन्त सिंह कठैत चौकी प्रभारी शारदा बैराज, कांस्टेबल बिहारी लाल, प्रवीण गोस्वामी, विनोद चौहान, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु भुवन पांडे, गिरीश भट्ट व विनोद जोशी शामिल रहे।